आधा दर्जन से ज्यदा स्वास्थ्य उप केंद्र के लिए भूमि चिन्हित करने का निदेश।




  

बेतिया, 25 जून। जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत बरवा ओझा, बगही पुरैना, पिपरहिया, लौरिया प्रखंड अंतर्गत धमौरा, सिंहपुर, मठिया वसंतपुर एवं गौनाहा प्रखंड अंतर्गत रमपुरवा में स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।

उक्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेन्द्र प्रारंभ होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं गांव/पंचायतों में ही उपलब्ध हो सकेगी, उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि उपरोक्त स्थलों पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण हेतु भूमि अविलंब चिन्हित किया जाय तथा अग्रतर कार्रवाई की जाय।

सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि उक्त स्थ्लों पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र के लिए भूमि उपलब्धता की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। भूमि उपलब्ध होते ही स्वास्थ्य विभाग के निदेशानुसार स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण शीघ्र करा लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ