बेतिया, 05 जून। फलवाले पौधे भी लगाए गए। इस अवसर पर बैरिया प्रखंड की राम-रहीम ग्राम संगठन की रामानती देवी, रामनगर प्रखंड की सहारा ग्राम संगठन की प्रभावती देवी, मैनाटांड़ प्रखंड के लालपरी देवी, बगहा 2 प्रखंड की सुगंधी देवी ने वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की। इसके अलावा इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित ज़न जागरूकता के लिए संकुल, ग्राम संगठन एवं समूह स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आदि जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जीविका दीदी ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का शपथ भी लिया। बताते चलें की *"हरित जीविका हरित बिहार कार्यक्रम"* के तहत इस वर्ष पूरे बिहार मे जीविका दीदियों द्वारा 1.5 करोड़ पौधा लगाए जाने का लक्ष्य है। जिले के जीवका दीदियों द्वारा इस वर्ष 6 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य है। बताते चलें कि पिछले वर्ष भी जीविका दीदियों द्वारा 2 लाख पौधे लगाए गए थे। पर्यावरण प्रहरी के तौर ओर जीवका दीदियों का योगदान काफी स्वागत योग्य है। वायुमंडल में काम होते आक्सीजन के बीच यह आवश्यक है कि सभी पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान काम से कम एक पेड़ लगाकर अवश्य दें। हम लोग विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोग पर भी काबू पा सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ