बेतिया के हजारी में कचरा गिराने एवं जल निकासी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ।



 बेतिया, 17 जून। बेतिया ब्लॉक अंतर्गत जयप्रकाश नगर आईटीआई कॉलोनी के मोहल्ले वासियों द्वारा गुरुवार को सुबह जयप्रकाश चौक पर बेतिया नगर निगम के वाहनों द्वारा हजारी में कचरा गिराने को लेकर नगर निगम के सभी वाहनों को रोक जहां घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया वही साथ साथ मोहल्ले के जल निकासी के लिए वर्तमान में बने नाले का पानी का निकासी द्वार हजारी की ओर ना करके पुलिस लाइन की ओर कर दिए जाने से पूरे मोहल्ले का गंदा पानी जहां उल्टे मोहल्ले की ओर बहाव होने तथा डोल बगीचे में स्थित भगवती मंदिर में जल जमा होने के कारण पूरी तरह आक्रोशित देखें मोहल्ले वासियों का आरोप था कि पूरा नगर का कचरा हजारी पशु मेला में गिराया जा रहा है जिससे आम जनों को कचरे की बदबू से भयंकर बीमारी होने की खतरा जहां बढ़ रहा है वही कचरे की बदबू से मोहल्ले वासियों के जीना दुर्लभ हो गया है इसको लेकर कई बार मोहल्ले वासियों ने विरोध और प्रदर्शन भी किया लेकिन बेतिया नगर निगम की आंखों पर पट्टी बंधी रही आखिर का हार कर आक्रोशित ग्रामीण जयप्रकाश चौक पर नगर निगम की सभी गाड़ियों को रोक कचरा से निजात के लिए आंदोलन कर लेंगे और मौके पर वरीय पदाधिकारियों कि बुलाने की मांग करने लगे और कहा कि कार्यकारी सभापति को बार बार फ़ोन करने पर भी फ़ोन नही उठा रहे हैं।आक्रोशित ग्रामीणों की मांग पर नगर निगम के जेई सुमन कुमार सहित नगर आयुक्त भी पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि अब से कचरा हजारी में नहीं गिरेगा बाकी सारा कचरा नगर निगम द्वारा बनाए गए पिपरा जाकर गिरेगा तब जाकर मामला शांत हुआ वही साथ ही साथ जल निकासी की समस्या का भी समाधान करने का आश्वासन पर अधिकारियों द्वारा दिया गया मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता किशन कुमार श्रीवास्तव विजय मिश्रा छोटन मिश्रा अनुज श्रीवास्तव संजय पासवान मुकेश पासवान उमेश महतो पूर्व 14 की वार्ड पार्षद श्यामा देवी राकेश कुमार वकील महतो बिहारीलाल प्रसाद विनोद धनगर आशा देवी इंजीनियर धर्मेश कुमार झुन्ना कुमार चंद्र भूषण सिन्हा छोटे श्रीवास्तव नन्हे श्रीवास्तव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ