जलजमाव एवं कटाव वाले स्थलों पर युद्धस्तर पर करायें सुरक्षात्मक कार्य - डीएम




बेतिया, 15 जुलाई। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जलजमाव एवं कटाव वाले स्थलों पर सभी संबंधित अधिकारी लगातार नजर बनायें रखें तथा त्वरित गति से मरम्मति कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले में जिन स्थलों पर अप्रत्याशित वर्षा एवं जलजमाव के कारण फसल क्षति हुई है, उसका भी आकलन/सर्वे तुरंत करायें ताकि कृषकों को फसल क्षति मुआवजा आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क, पुल, पुलिया की भी मरम्मति युद्धस्तर पर करायी जा रही है। इसके बावजूद बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग लगातार विभिन्न पथों का निरीक्षण करते रहेंगे तथा क्षतिग्रस्त की स्थिति में त्वरित गति से मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि आमजन को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 

उन्होंने कहा कि जलजमाव, कटाव से प्रभावित व्यक्तियों की लिस्टिंग करायी जाय। उन्होंने निदेश दिया कि ड्रोन कैमरा के माध्यम से जलजमाव वाले क्षेत्र, कटाव वाले क्षेत्र, फसल क्षति आदि का मुआयना करते हुए फोटोग्राफ एवं वीडियो का संकलन कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि वास्तविक प्रभावित व्यक्तियों को ससमय विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरा के माध्यम से फोटोग्राफ, वीडियोग्राफी के समय डेट, टाइम, लोकेशन की स्टैम्पिंग अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

एसडीएम, बेतिया द्वारा बताया गया कि मझौलिया एवं चनपटिया प्रखंड अंतर्गत जलजमाव, कटाव वाले स्थलों की ड्रोन कैमरा के माध्यम से आकलन कर लिया गया है। बगहा एवं नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अविलंब दिये गये निदेशों का अनुपालन करा लिया जायेगा। 

बगहा एसडीएम द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लगातार कटाव वाले स्थलों की निगरानी की जा रही है। भावल, इमरती कटहरवा आदि जगहों पर सुरक्षात्मक कार्य कार्य किया जा रहा है। धनहा-रतवल गाइड बांध की मरम्मति पूर्ण करा ली गयी है। एसडीएम, नरकटियागंज द्वारा बताया गया कि बिरंची में कटावरोधी कार्य पूर्ण करा लिया गया है। मुरली भरहवा में कार्य प्रगति पर है, शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा। एसडीएम, बेतिया द्वारा बताया गया कि डुमरी महनवा में कटाव की सूचना पर स्थलीय निरीक्षण किया गया है, तुरंत मरम्मति कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम एवं भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को उक्त कार्यों का सतत अनुश्रवण एवं समीक्षा करने का निदेश दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ