टूरिज्म स्पॉट के रूप विकसित किया जाना संभव होगा।

 



बेनीपुर 21 जूलाई।  बिहार प्रदेश इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक झा ने कहा कि हवाई अड्डा का विस्तारीकरण , आधुनिक तरीके से बना राष्ट्रीय राजमार्ग , पर्याप्त विद्युत सप्लाई  , उपलब्ध पूर्ण कुशल एवं कुशल श्रमिक ,  होने से मिथिला क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा एवं उच्च शिक्षा , पर्यटन , आईटी पार्क के साथ ही मिथिला में उद्योग और निवेश के न सिर्फ नये दरवाजे खुलें है , बल्कि मिथिला सहित संपूर्ण बिहार के एक बड़े हिस्से के विकास को एक नई गति मिलेगी।  उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के प्रति अपनी और मिथिलावासी कि ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब मिथिला का बहुआयामी विकास होना सुनिश्चित हो गया । श्री झा ने कहा कि वह पिछले 21 सालों से कॉरपोरेट जगत में कार्यरत हैं और साथ में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,  इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन , पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स , होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन नॉर्थ इंडिया के साथ एक सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं ! इन्होंने स्थानीय सांसद, बिहार  उद्योग मंत्री, उद्यान मंत्री, पर्यटक मंत्री, कौशल विकास मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ,

अब मिथिला में पलायन बाद पर रोक लगेगा और यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए किसी दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़ेगा , मिथिला के छात्र-छात्राओं जो लाखों की संख्या में दूसरे राज्य में जाते हैं। उच्च शिक्षा के लिए उनको भी अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को महानगर के तरफ नहीं जाना पड़ेगा और मिथिला में ही अंतर्राष्ट्रीय मानक के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी , 

अब मिथिला में दर्जनों ऐसे धार्मिक स्थल हैं जिनको सहेज कर अब टूरिज्म स्पॉट के रूप विकसित किया जाना संभव हो सकेगा , मिथिला मां जनक नंदिनी सीता के जन्म स्थली होने के कारण यहां के ऐतिहासिक धरोहरों को टूरिज्म स्थलों में परिवर्तन करना अति आवश्यक है जिससे यहां के स्थानीय लोगों  को रोजगार का बहुत बड़ा अवसर मिलेगा  !  मिथिला में  कुटीर उद्योगों को नये आयाम मिलने के साथ ही सांस्कृतिक विकास को नया फलक मिलेगा एवं दरभंगा हवाई अड्डा का विस्तार होने से उत्तर बिहार के बड़े हिस्से को विकास की गति मिलने के साथ ही, मिथिला पेंटिंग एवं मिथिला मखान के कारोबार को नई ऊंचाई मिलेगी।  अब मिथिला क्षेत्र के 22 जिलों सहित नेपाल के लोगों को यात्रा की सुविधा के साथ ही इस क्षेत्र की सभ्यता, उच्च शिक्षा ,  संस्कृति और व्यवसाय को एक नया आयाम मिलेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ