गोपालगंज,4 जुलाई। गाेपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव के पास आज गंडक नदी में भैंस को नहलाने गए चाचा-भतीजा सहित तीन लोग डूब गए। लोगों को डूबते देखकर आसपास के लोग उन्हें बचाने पहुंचे। लेकिन गंडक नदी की तेज बहाव के कारण स्थानीय लोग खुद को विवश पाये। घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई तथा गंडक नदी में डूबे लोगों की तलाश प्रारंभ कर दिया। इस दौरान गंडक नदी में डूबे एक व्यक्ति का शव नदी से बरामद किया गया। नदी में डूबे दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। बतरदेह गांव निवासी महातम यादव तथा उनके भतीजा रंजीत कुमार अपने पड़ोसी नागेंद्र यादव के साथ गंडक नदी के किनारे अपनी अपनी भैंसों को नहला रहे थे। इस दौरान रंजीत कुमार का पैर पानी में फिसल गया। जिसके कारण रंजीत कुमार गंडक नदी में डूबने लगा। रंजीत कुमार को डूबते देख उन्हें बचाने के लिए उनके चाचा महातम यादव ने गंडक नदी में छलांग लगा दी, लेकिन भतीजा रंजीत कुमार के साथ चाचा महातम यादव भी डूबने लगे। इस दौरान चाचा-भतीजा को गंडक नदी में डूबते देख बचाने गए पड़ोसी नागेंद्र यादव भी गंडक नदी में डूब गए। एक साथ तीन लोगों के गंडक नदी में डूबते देख आसपास के लोग गंडक नदी के तट पर दौड़ कर पहुंचे, लेकिन तेज बहाव के आगे ग्रामीण विवश होकर गंडक नदी में नहीं उतर सके।घटना की सूचना मिलने के बाद बरौली थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के बाद इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी।
----------------
0 टिप्पणियाँ