कोविड महामारी की तरह ही बाढ़ से घिरीं जनता को भूखे मरने के लिए छोड़ दिया है नितीश सरकार- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता






बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला के सुन्दरगावा और सरगटिया के बीच  पानी के तेज़ धारा में  दह गए चार लोगों को संजय राम जो मोटर साइकिल मिस्त्री है ने टीव्यू और रस्सी के सहारे बचा कर उच्चे स्थान पर लाने का काम किया, फिर सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के पहल पर बाढ़ क्षेत्र में एनडीआरएफ टीम पहुचीं, रेस्क्यू कर चारों लोगों को पानी से बाहर निकालने का  काम किया, माले विधायक ने कहा कि लगतार हो रही वर्षा के कारण सिकटा प्रखण्ड के अधिकांश गांव  बाढ़ कके पानी से घिरे हुए हैं, प्रखण्ड के अधिकांश गरीबों के घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है, लोग भूखे मरने के लिए विवश् है, मगर सरकार की तरफ़ से किसी भी गांव में अभी तक कोई राहत कार्य नहीं चलाया जा रहा है, कोरोना महामारी की तरह ही बाढ़ से घिरीं जनता को भी नितीश सरकार भूखे मरने के लिए छोड़ दिया है, आगे उन्होंने कहा कि पुरा क्षेत्र बाढ़ की पानी से जलमग्न है, एक गाँव से दूसरे गाँव का संपर्क टूट चुका है, घरों में पानी घुसने के कारण गरीबों के घरों में आग भी नहीं जल रही है, लोग भूखे प्यासे तड़प रहे हैं, लगतार पत्रचार और मांग करने के बाद भी नीतीश और भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहे हैं, जिला प्रशासन और पटना दिल्ली सरकार से अपनी मांग को दुहराते हुए तत्काल बाढ़ राहत कार्य चलाने की मांग किया  आगे कहा कि किसानों का खेती चौपट हो चुका है, किसान काफी संकट मे पडे है, 

सरकार तत्काल बाढ़ से घिरे लोगों तक राहत सामग्री पहुचाने का काम करें, वही संकटग्रस्त किसानों और खेती को बचाने के लिए बाटाईदार किसानों सहित सभी किसानों को भारी भरकम राहत पैकेज देने का काम सुरू करें, आगे कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते हम लगतार मांग करते आ रहें हैं कि सभी गांवों में सरकारी स्तर पर नाव कि व्यवस्था किया जाये मगर सरकार और प्रशासन सुनता नहीं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ