बेतिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निदेश के आलोक में मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों के सहायता से निर्वाचकों में जागरूकता फैलाने के उदेश्य से अर्हित निर्वाचकों के लिए ई-ईपिक डाउनलोड करने हेतु 14 अगस्त को पूर्वाह्न 11.00 बजे से 12.00 बजे मध्याह्न के बीच Real time field testing कराया जाना है। वैसे निर्वाचक जिनका विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के क्रम में या उसके बाद मोबाईल नंबर के साथ नाम जोड़ा गया है, केवल वहीं निर्वाचक ई-ईपिक डाउनलोड करने के पात्र होंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त टेस्टिंग कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है। साथ ही निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी को अर्हित निर्वाचकों के लिए ई-ईपिक डाउनलोड करने हेतु 14 अगस्त को पूर्वाह्न 11.00 बजे से 12.00 बजे मध्याह्न तक भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों को निदेशित करने को कहा गया है।
0 टिप्पणियाँ