जमुई, 02 जुलाई। अवैध बालू खनन के खिलाफ व बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने पुरी तरह से शख्त रुख इख्तियार कर लिया है। साथ ही बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान की शुरुआत रविवार से शुरू कर दी है। रविवार की सुबह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल डीडीसी आरिफ़ अहसन एसडीओ प्रतिभा रानी सहित जिला के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सदर प्रखंड के मंझवे गांव में धावा बोल दिया और गांव के दो जगहों पर डंप किए गए बालू को जब्त कर लिया गया। साथ ही जिला प्रशासन ने जेसीबी और डंफर लगाकर उठवा लिया है। जिसे निर्माणाधीन जेल परिसर में डंप किया गया है। इसके अलावा अवैध खनन में संलिप्त बालू तस्कर की कुंडली खंगाली जा रही है। हालांकि जब्त बालू की मात्रा का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है। अवैध खनन के खिलाफ डंडा चलाने की कार्रवाई में बड़ी बात यह थी कि पहली बार पूरी कार्रवाई का नेतृत्व डीएम अवनीश कुमार सिंह एवं एसपी प्रमोद कुमार मंडल स्वयं कर रहे थे। जबकि उक्त टीम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डीडीसी आरिफ अहसन तथा एसडीएम प्रतिभा रानी, एसडीपीओ डा. राकेश कुमार सहित अन्य कई जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे। हालांकि प्रदेश स्तर पर लगातार बड़ी कार्रवाई के पखवारे भर बाद जमुई में जिला प्रशासन की पहली बड़ी कार्रवाई है।
-अवैध खनन के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : डीएम
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि अवैध बालू भंडारण की सूचना पर कार्रवाई की गई है। अब तक कोई भी व्यक्ति बालू पर अपना हक जताने के लिए सामने नहीं आया है। इस दौरान बड़ी संख्या में हाईवा, ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य वाहन जब्त किए गए हैं। अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बालू का अवैध व्यापार से संबंधित किसी प्रकार का कृत्य जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी और इस धंधे में संलिप्त कोई भी व्यक्ति या वाहन बख्शे नहीं जाएंगे।
-छापेमारी में ये लोग थे शामिल
छापेमारी में डीएम,एसपी, डीडीसी, एसडीओ के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज, जिला खनन पदाधिकारी , खनन निरीक्षक सहित जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी सहित कई पुलिस अधिकारी दल- बल के साथ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ