अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जिला इकाई सारण बिहार के बैनर तले और अखिल गोंडवाना कोयापुनेम भुमका सेवा संस्था वर्धा ( महाराष्ट्र )

 




पटना।  सावन पुर्णिमा के शुभ अवसर पर गोंड समुदाय के लोगों ने मिलजुलकर (बहरवार) देवी, देवताओं कि गोंगो (पूजा) किया ।

बिहार प्रदेश के भुमका संघ के प्रदेश महासचिव तिरुमाल अरबिन्द शाह मंडावी और तिरुमाल कृष्णा शाह मंडावी जी के द्वारा गोंगो (पूजा) जिला सारण (छपरा)के ग्राम बनियापुर मे कार्यक्रम संम्पन्न किया गया।

जिसमे दुर दराज से आए सभी गोंडियन समुदाय के लोग अपने गोंडी संस्कृति ,कल्चर के द्वारा..

 बच्चों के साथ बड़ें बुजुर्ग भी जुलूस कार्यक्रम में हर्षोउल्लास के साथ भाग लिया।

जिसमें बहुत से अतिथि रुप मे गणमान्य व्यक्ति एवं सेवा निवृत्त शिक्षक संघ के लोग मौजूद रहे।

और उन्हें मंच के द्वारा सम्मान किया गया और सगासमाज के द्वारा जिवाभाव दिया गया। और भोजन, पानी का उत्तम व्यवस्था रहा और गोंडीयन सगासमाज के लोग सेवा भाव के रूप मे मौजूद रहे।

तिरुमाल रामायण शाह गोंडतिरु. विजय कुमार शाह गोंडतिरु., वीरप्रकाश शाह गोंडतिरु. बिनोद कुमार शाह गोंड, तिरु. धर्मराज शाह गोंड इत्यादि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ