पश्चिम चंपारण मे औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना केेेे तहत जिले में हुई यूथ इन्क्यूबेशन सेन्टर की शुरूआत।





बेतिया, 06 जुलाई।  जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के तहत जिले में आज यूथ इन्क्यूबेशन सेन्टर की शुरूआत की गयी है। यूथ इक्यूबेशन सेन्टर बेतिया शहर अवस्थित डीआरसीसी में संचालित किया जायेगा, जहां जिले के युवा स्टार्टअप/उद्यम अधिष्ठापित करने हेतु अपने आईडिया/योजना को शेयर कर सकेंगे। यूथ इन्क्यूबेशन सेन्टर आई (आईडिया)-टू-आई (इम्प्लीमेंटेशन) की तर्ज पर कार्य करेगा। जिला स्क्रीनिंग समिति के माध्यम से उद्योग अधिष्ठापित करने के लिए उद्यमियों को यथोचित मार्गदर्शन दिया जायेगा। 

उक्त परिप्रेक्ष्य में आज बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 65 युवाओं ने भाग लिया तथा अपने आईडिया/योजनाओं को साझा किया। जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी युवाओं के आईडिया/योजनाओं को सुना गया तथा सराहना की गयी।

जिलाधिकारी  कुंदन कुमार ने कहा कि जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना सरकार की अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है। आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिले में यूथ इन्क्यूबेशन सेन्टर की शुरूआत की जा रही है। डीआरसीसी में इसका लोकेशन होगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा जो, बेहतर करने के लिए सपने देख रहे हैं उसको पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। जिला प्रशासन का संकल्प है कि मिशन-100 के तहत 100 उद्यमी तैयार किया जाय। इस मिशन में काफी सफलता भी मिली है, शीघ्र ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बेहतर पश्चिमी चम्पारण जिला बनाने के उदेश्य से जिला प्रशासन अथक प्रयास कर रहा है। चम्पारण विरासतों की धरती है, ऐतिहासिक धरती है। यहां से कई क्रांति की शुरूआत हुई है। सभी के प्रयास से एक ऐसी ही क्रांति (प्रोडक्शन हब बनाने के लिए) की शुरूआत कर दी गयी है। यहां के युवाओं को उनके हुनर, अनुभव के अनुरूप उद्यमी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यहां के लोग काम की तलाश में अन्यत्र नहीं जाय। बल्कि बेहतर कार्य करते हुए अन्य लोगों को इसी जगह पर रोजगार उपलब्ध करायें। वैसे युवा जो बेहतर उद्यमी बनना चाहते हैं, जिले के लिए कुछ बेहतर करना चाहते हैं, उनको जिला प्रशासन हरसंभव मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि जिले में अब एक नया कल्चर डेवलप करने की आवश्यकता है। यहां के युवा अब जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि चनपटिया में स्टार्टअप जोन की स्थापना करायी गयी है। 06 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग करायी गयी है। वर्तमान में लगभग 15 करोड़ का टर्नओवर है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि न्यू टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन से रियल टाईम प्रोब्लम का सॉल्यूशन करें युवा। साथ ही लोकल रिर्सोसेज के माध्यम से बेहतर से बेहतरीन कार्य करें युवा। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले को स्टार्टअप/नये उद्यमों का हब बनायें ताकि अधिक से अधिक लोगों को जीविकोपार्जन हेतु रोजगार उपलब्ध हो सके और जिले, राज्य, देश का नाम रौशन हो सके।

कार्यक्रम में इज माई सैलून वेबसाईट के श्री सौरभ कुमार एवं को-फाउंडर श्री अनुभव कुमार द्वारा अपने आईडिया एवं योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि इज माई सैलून की शुरूआत बेतिया से प्रारंभ करते हुए देश के अन्य राज्यों में नामी-गिरामी ब्रांडों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। इज माई सैलून क्वालिटी सर्विस प्रदान करती है। 

नियर मी शॉप के श्री विवेक कुमार ने बताया कि फुड डिलिवरी के लिए इसकी शुरूआत रामनगर से की गयी है। इसकी शाखा जिले के चार जगहों पर ओपेन किया गया है। फुड डिलेवरी के साथ-साथ अब मोबाईल फोन सहित अन्य सामानों की होम डिलेवरी का कार्य किया जा रहा है। मात्र 30 मिनट में सर्विस प्रोवाइड करने की कोशिश की जाती है।

 गौतम कुमार पाण्डेय ने बताया कि पर्यावरण फ्रेंडली ब्रिक्स का निर्माण किया जा रहा है। गुजरात के कच्छ से ब्रिक्श बनाने की आधुनिक मशीनें मंगायी गयी है। श्रीकांत कुशवाहा ने बताया कि पूर्व में नोएडा में कार्य करते थे। लॉकडाउन के दौरान जिले में वापस आए और ब्रिक्स तथा पेवर ब्लॉक का निर्माण आधुनिक मशीन के माध्यम से करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में 30-35 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो गया है।

 आनंद प्रकाश द्वारा बताया गया कि ओपोट्रोनिक्स नामक कंपनी का संचालन किया जा रहा है। बिजली बोर्ड अथवा अन्य उपकरणों को टच एवं मोबाईल के माध्यम से कंट्रोल करने का यंत्र विकसित किया गया है। इससे कहीं से भी घर, ऑफिस के बिजली बोर्ड, पंखा, बल्ब आदि को ऑन, ऑफ किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू आदि जगहों पर भी कार्य किया जा रहा है। 

इसी तरह  रमेश कुशवाहा ओमप्रकाश कुमार  आशीष कुमार प्रकाश कुमार गुप्ता  ललन राम निखिल कुमार कुमार किसलय चन्द्रा  गुलशन कुमार बृजकिशोर प्रसाद  राजीव कुमार गुप्ता  संजीव कुमार  अमित कुमार सिंह सरोज तिवारी राकेश कुमार आदि के द्वारा अपने आईडिया एवं योजना को साझा किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,  रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ