बेतिया,27 सितंबर। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर आज 27 सितंबर को भारत बंद बेतिया सहित पश्चिम चंपारण में व्यापक रूप से सफल रहा । इस भारत बंद को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े बिहार राज्य किसान सभा , किसान सभा पश्चिम चंपारण , भारतीय किसान संघ , राजद किसान प्रकोष्ठ , कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ , जन संघर्ष किसान प्रकोष्ठ तथा महागठबंधन के राजनीतिक दल माकपा भाकपा राजद कांग्रेस सहित अन्य दलों ने भारत बंद करने के लिए अपने-अपने झंडा और बैनर के साथ भारी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं को लेकर सड़क पर उतरे ।
बेतिया शहर में हर रोड पर बंद समर्थक नारा देते हुए मोदी करेगा राशन बंद हम करेंगे भारत बन्द , मोदी करेगा एमएसपी बंद हम करेंगे भारत बंद जैसे गगनचुंबी नारों के साथ पूरा शहर गुंजायमान रहा । आज बेतिया के समाहरणालय पर बंद समर्थकों ने डेरा डाला । घंटों आवागमन बन्द रहा ।
आज के इस चीलचिलाती धूप में दर्जनों प्रदर्शनकारी बेहोश हो गए । जिनका इलाज कराया गया ।
आज के इस बन्द को संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक प्रभुराज नारायण राव सहित सबों ने अभूतपूर्व बताया । इसके लिए पश्चिम चंपारण जिले के लोगों को , शहर के व्यवसाई , असंगठित क्षेत्र के रिक्शा तांगा ऑटो चालक तथा बड़े गाड़ियों की सफल बंदी के लिए लोगों को बधाई दिया । साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने आगे भी कार्यक्रमों में समर्थन देने की लोगों से अपील की ।
आज के इस भारत बंद में संयुक्त किसान मोर्चा के बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव , एटक के राज्य नेता ओमप्रकाश क्रांति , लोक संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता भाई पंकज , राजद के जिला अध्यक्ष मुना त्यागी , युवा राजद अध्यक्ष मुकेश यादव , प्रभु यादव , अमजद साहब , कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी , ब्रह्मानंद पांडे , विनय शाही , शाही कुमार राय ,भारतीय किसान संघ के नंदकिशोर पांडे विकल , बिहार राज्य किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , पश्चिम चंपारण किसान सभा के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्र ,मंत्री राधा मोहन यादव , राष्ट्रीय किसान मोर्चा के विजय कश्यप , खेतिहर मजदूर यूनियन प्रभुनाथ गुप्ता , प्रकाश वर्मा , अवधविहारी राव , डीवाईएफआई के जिला मंत्री मोहम्मद हनीफ , सुशील श्रीवास्तव , ए आई वाई एफ के जिला मंत्री तारिक अनवर , अंजारुल , सुबोध मुखिया , आंगनवाड़ी से भाकपा के जवाहर प्रसाद , योगेंद्र शर्मा ,सीटू के जिला अध्यक्ष बीके नरूला , सचिव शंकर कुमार राव , राज्य कमेटी सदस्य नीरज बरनवाल , उमेश यादव , आंगन वाड़ी , रसोइया , आशा कर्मियों आदि के नेता वीणा देवी , लाल बाबू राम , रामाश्रय हजरा ,अजय वर्मा , पम्मी , अर्पणा , सीता , बबलू दुबे , ध्रुव नाथ तिवारी सहीत भारी संख्या में किसान मजदूर छात्र नौजवान तथा महिलाओं ने बंद में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाया है । उन सारे लोगों को संयुक्त किसान मोर्चा बधाई देता है ।
0 टिप्पणियाँ