वोटर पर्ची मे अपना नाम दर्ज कराये, इलेक्शन सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 01 नवंबर से होगा प्रारंभ।





बेतिया, 28 अक्तूबर। 01 जनवरी 2022 के अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम   01 नवम्बर 2021 से प्रारंभ हो रहा है। इस निमित की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की गयी। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी  गजाली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अशरफ अफरोज सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलए की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रतिनिधि वोटर हेल्प लाइन एप का व्यापक प्रचार-प्रचार करायें। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्प लाइन एप काफी सुविधाजनक है। इस एप के माध्यम से ही सभी प्रकार के आवेदन करवाया जा सकता है। साथ ही सभी बीएलओ के लिए भी एप उपलब्ध है, जिसके माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कराया जा सकता है।

   समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निदेश के आलोक में दिनांक-01.01.2022 के अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत प्रारूप निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन दिनांक-01.11.2021 को किया जाना है। वहीं दावा, आपति दर्ज की अवधि दिनांक-01.11.2021 से 30.11.2021 तक निर्धारित है। इस दौरान दिनांक-07 नवंबर एवं 21 नवंबर को विशेष अभियान दिवस मनाया जा जायेगा। 20 दिसंबर को दावा, आपति का निराकरण होगा। साथ ही निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक-05.01.2022 को किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ