बेतिया, 15 अक्तूबर। संयुक्त किसान मोर्चा , पश्चिम चम्पारण द्वारा लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों के सम्मान में आज बेतिया में राज देवड़ी शहीद चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा स्थल से किसान मार्च निकाला गया । जो कबीर चौक से होकर बेतिया में सोवा बाबू चौक पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह तथा राज्यमंत्री गिरिराज सिंह का पुतला जलाया गया ।
यह कार्यक्रम बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक के रुप में लखीमपुर खीरी के 5 शहीद किसानों के हत्यारों को बचाने वाले मोदी , अमित शाह और गिरिराज सिंह का पुतला जलाकर मांग किया गया की किसानों का हत्यारा गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी नहीं हो जाती , तबतक आन्दोलन चलता रहेगा ।
इस अवसर पर बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव , किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , बबलू दुबे , जवाहर प्रसाद , लोक संघर्ष समिति के शेषनाथ प्रसाद , राजद किसान प्रकोष्ठ के शकील अहमद , कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के वजैर आलम , सीटू के जिला अध्यक्ष बी के नरुला , सचिव शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल , उमेश यादव , खेतिहर मजदूर यूनियन के प्रकाश वर्मा , अवध बिहारी प्रसाद , सदरे आलम , मुस्तकीम साई , अब्बास मियां आदि शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ