इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच घरेलू सामग्री का वितरित।





  बेतिया,08 नवंबर। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,  बेतिया के द्वारा आज बेतिया रेड क्रॉस भवन में नौतन अंचल क्षेत्र के रेखा सुंदरपट्टी, झखरा के दो अग्नि पीड़ित परिवारों के मुखिया हरेन्द्र सहनी व सुरेश साह के बीच किचेन सेट, तिरपाल, मच्छरदानी, साड़ी, धोती, शॉल, बाल्टी, साबुन आदि राहत सामग्री वितरित की गई। सामग्री वितरण कर रहे शाखा के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद व सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने बताया कि पीड़ित मानवता के सेवार्थ अग्नि पीड़ितों से प्राप्त आवेदन पर तत्काल कारवाई करते हुए राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। मौके पर प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, सत्येन्द्र शरण, आपदा राहत समिति के सह संयोजक लालबाबू प्रसाद, आजीवन सदस्य दीपक कुमार वर्मा, कर्मी महेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे। राहत सामग्री प्राप्त करने वाले अग्नि पीड़ितों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ