बेतिया, 27 दिसंबर। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि नए जेनरेशन के बच्चों के स्वास्थ्य एवं विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद आवश्यक है। खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन कर पश्चिम चम्पारण जिले का नाम राज्य, देश और विदेशों में रौशन करें।
जिलाधिकारी महाराजा स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम में जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, श्री राजेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री विनोद कुमार विमल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ियो को पंख लगाकर एक नया उड़ान देना है ताकि यहां के बच्चे देश-विदेशों में खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करें।
जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक-27.12.2021 से दिनांक-30.12.2021 तक संचालित किया जायेगा। इस दौरान एथलेटिक्स, वालीबाॅल, बैंडमिंटन, कराटे, खो-खो, फुटबाॅल, शतरंज, भारोत्तोलन, वुशू, कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट आदि विधाओं की प्रतियोगिता होगी।
जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 161 प्ल्स विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, मध्य विद्यालयों के लगभग 2000 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिवस एथलेटिक्स, वाॅलीबाॅल, बैंडमिंटन, कराटे का प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। जसमें 1075 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ