महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जन्मदिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन,

 



 बेतिया, 28 जनवरी।  सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय के सभागार सत्याग्रह भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 154 वी जन्मदिवस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया! जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया! इस अवसर पर पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के  चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं दीप प्रज्वलित की,

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर  सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने कहा कि आज ही के दिन महान स्वतंत्र सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 ई0 को हुआ था ,उन्होंने राष्ट्रीय स्वतंत्रता के साथ साथ सामाजिक स्तर पर भी अनेक  रचनात्मक कार्य किए ,उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक एवं लक्ष्मी बीमा कंपनी जैसे महत्वपूर्ण संस्थाओं की  आधारशिला रखी,

उनका सारा जीवन भारत एवं सामाजिक न्याय के साथ हिंदू मुस्लिम एकता के लिए समर्पित था ,उन्होंने आर्य समाज के मूल्यों से सामाजिक जीवन को सुलभ, सरल बनाने का प्रयास किया ,विशेष रूप से उन्होंने भारत के विभिन्न राज्यो मैं हिंदी भाषा के लिए उनका योगदान अतुल माना जाता है,

उन्होंने विशेष रूप से दिल्ली समेत पंजाब में हिंदी भाषा के लिए महत्वपूर्ण  कार्य  किया! इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के संयोजक शंभू शरण शुक्ल, शाहनवाज अली, नवीदू चतुर्वेदी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में बेतिया पश्चिमी चंपारण में सरकार द्वारा देश के पहले भोजपुरी विश्वविद्यालय एवं संग्रहालय की स्थापना ही सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में सरकार द्वारा होगी सच्ची श्रद्धांजलि,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ