23 व 24 फरवरी के राष्ट्रव्यापी हड़ताल




बेतिया, 09 जनवरी।  बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक पं चम्पारण के जिला स्तरीय नेताओं ने प्रेस वार्ता कर आई सी डी एस के निदेशक से सार्थक वार्ता के लिए राज्य नेतृत्व को धन्यवाद दिया तथा 23 व 24 फरवरी के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सेविका सहायिका को बच चढ़ कर हिस्सा लेने का फैसला लिया गया. 16 जनवरी के राज्य स्तरीय बैठक में सभी परियोजना से 5-5 सेविका सहायिका को भाग लेने का निर्देश दिया गया. वही जिला एटक नेता ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि कोरोना वैक्सीन में सेविका द्वारा अहम भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहन राशि के भुगतान पर विभाग को सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए, साथ ही कई परियोजनाओं में सेविका सहायिका के मानदेय का भुगतान नही हो पाया है, जिसका भुगतान अविलंब होना चाहिए. कई तरह के राशि, जैसे गोद भराई आदि के राशि का भी भुगतान अविलंब करने की मांग की गई सभी परियोजना में सेविका सहायिका की बैठक कर सदस्यता अभियान चलाने तथा राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का प्रचार प्रसार किया जायेगा. जिला के कई परियोजना में नव चयनित सेविका सहायिका को अभी तक मानदेय भुगतान शुरू नहीं किया गया जिसे अविलंब शुरू करने की भी मांग की गई. बैठक में महासचिव सुमन वर्मा , रेणु देवी,जिला कोषाध्यक्ष प्रमिला देवी,सीता देवी, हसीना खातून, पम्मी, स्नेहलता, सुधा, पुष्पा पाण्डेय, मीना, अजय वर्मा, भीखारी महतो, सत्येंद्र द्विवेदी, खालिद अंसारी, राजा जी, शिव महतो आदि उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ