पटना, 07जनवरी। पटना स्थित बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाने के दरवेशपूरा गांव में शुक्रवार की सुबह को तीन लोगों ने पंचायत चुनाव की रंजिश में खुन्नस निकालने के लिए कोचिंग संचालक पवन कुमार सिंह और उसके बेटे ऋषभ कुमार पर लोहे की सरिया से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में पिता और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।बेटे का सिर फट गया। जख्मी को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।जख्मी ऋषभ कुमार ने बताया कि वह अपने गांव दरवेशपूरा से पिता पवन कुमार सिंह को लेकर बाइक से सकसोहरा स्थित कोचिंग जा रहा था।गांव की सीमा पर पहले से घात लगाये गांव के ही तीन लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये।ऋषभ का कहना है कि चुनावी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है।फोन पर आरोपी बार-बार धमकी देते थे।
0 टिप्पणियाँ