मुंबई, 15 जनवरी। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक विक्रम गोखले द्वारा निर्मित संदेशपरक लघु फिल्म 'कुछ सीखें' में अदाकारा रुपाली सूरी बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएगी। अपने फिल्मी कैरियर के आरंभिक दौर में रुपाली सूरी ने अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह के साथ एक इंटर नेशनल फीचर फिल्म 'डैड होल्ड माय हैंड' में काम किया और काफी चर्चित रहीं।
कोरोना वायरस की वजह से साल 2020 में पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था, जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा था। घर में बंद लोगों के रिश्ते कहीं मजबूत हो रहे थे तो वहीं कुछ रिश्तों में कड़वाहट आ रही थी। अब इसी लॉकडाउन की कहानी को शॉर्ट फिल्म 'कुछ सीखें' के माध्यम से दुनियाभर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है प्रखर अभिनेता विक्रम गोखले ने। इस फिल्म में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉक डाउन का दंश झेल रही पत्नी के कैरेक्टर को जीवंत किया है रुपाली सूरी ने। रुपाली ने विक्रम गोखले के साथ एक और फ़िल्म की हैं जिसका नाम हैं 'आर्गेनिक दोस्ती ' जो एक युवा महिला और एक वृद्ध पुरुष के नेक दोस्ती के रिश्ते को दर्शाती हैं । इस फ़िल्म में विक्रम गोखले ने अभिनय भी किया है। विक्रम गोखले की निर्माणाधीन एक वेब सीरीज में भी रुपाली दिखाई दे सकती हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
0 टिप्पणियाँ