अखिल भारतीय मेहतर समाज ने पंजाब एवं उत्तर प्रदेश में हो रहें चुनाव में मेहतर वाल्मीकि समाज से हो उपमुख्यमंत्री का किया मांग।

 





 पटना, 20 जनवरी। अखिल भारतीय मेहतर समाज के समाज के युवा नेता एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि पंजाब उत्तर प्रदेश में चुनाव होने है मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से निवेदन करूंगा कि समाज के अंतिम प्रदान खड़े शोषित वंचित मेहतर वाल्मीकि समाज को विकास के मुख्य धारा में लाने के लिए पंजाब एवं उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री मेहतर वाल्मीकि समाज से होना चाहिए ,देश कि आजादी से ही मेहतर वाल्मीकि समाज को उनके प्रतिनिधित्व अधिकार से वंचित रखा गया है पंजाब उत्तर प्रदेश में मेहतर वाल्मीकि समाज का बहुमुल्य संख्या होते हुए भी समाजिक न्याय से कोसों दूर रखा गया है मेहतर वाल्मीकि समाज को समाजिक राजनैतिक आर्थिक शैक्षणिक उत्थान हो इस के लिए दोनों राज्यों में मेहतर वाल्मीकि समाज का उपमुख्यमंत्री होना चाहिए यह मैं मांग करता हूँ। ताकि मेहतर वाल्मीकि समाज के लोग पंजाब एवं उत्तर प्रदेश मे बहूमुल्य संख्या होने पर भी अपने आप को उपेक्षित न समझे। जिसके लिए मेहतर वाल्मीकि समाज के लोग पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के राजनीतिक पार्टियों का आभारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ