चोरी की बाइक सहित तीन अपराधी पुलिस के गिरफ्त मे

 



चंपारण, 25 जनवरी।  बेतिया शहर की पुलिस ने चोरी की 4 मोटर साइकिल सहित 3 युवको को अलग-अलग स्थान से पकड़ा  है।    बेतिया एस पी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने आज बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया के हाट सरैया निवासी राजन कुमार, नंदलाल कुमार, श्रीनगर पूजहां के बैजुआ निवासी बलिस्टर मुखिया को गिरफ्तार किया गया है। बलिस्टर मुखिया के घर से चोरी की दो बाइक, नंदलाल कुमार के घर से एक व राजन कुमार के पास से एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बेतिया एसपी ने एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में बेतिया नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, दारोगा मुमताज आलम, अनिरूद्ध कुमार पडित, उदय कुमार पासवान, जमादार पंकज कुमार व हिरण प्रसाद गोड की एक टीम का गठन बाइक चोरी करने वाले गिरोह को उद्भेदन के लिए किया था। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संत घाट के समीप चोरी की बाइक की बिक्री करने आए राजन कुमार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने गिरोह के दो सदस्यों बलिस्टर मुखिया व नंदलाल कुमार के बारे में जानकारी दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ