बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ 28 अौर 29 मार्च के राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे।

 



 

बेतिया, 12 फरवरी। बेतिया नगर स्थित बलिराम भवन के सभागार में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक पं चम्पारण जिला कार्यकारिणी की बैठक पम्मी कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में सेविका सहायिका से संबंधित विभिन्न विषयों पर गंभीरता से विचार किया गया.केन्द्रों को साधन मुहैया किये बिना जांच करना और अनियमितता बता कर सेविका सहायिका को परेशान करने पर गहरी चिंता व्यक्त किया गया. केन्द्रों को साधन सम्पन्न बनाने,बाजार भाव के अनुसार पोषाहार की राशि उपलब्ध कराने, नव निर्वाचित सेविका सहायिका को मानदेय भुगतान करने तथा केन्द्रों पर पोषाहार देने, तीन बर्षो से पोशाक राशि का वितरण नहीं होने की स्थिति में बच्चों को पोषाक में नहीं रहने पर कारण पृच्छा नोटिस देने आदि सवालों पर विचार करते हुए, इसके खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया, आंगनबाड़ी संघर्ष मोर्चा के आहवान पर 14 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर काम करने, 21 फरवरी को सभी परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने, 8 मार्च को जिला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने, 25 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने एवं 28,29 मार्च के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करने का निर्णय लिया गया, सेविका को ग्रेड सी एवं सहायिका को ग्रेड डी का कर्मचारी घोषित करने, जब तक सरकारी कर्मचारी की घोषणा नहीं होती तब तक सेविका को 24 हजार और सहायिका को 18 हजार मानदेय देने, आंगनबाड़ी के निजिकरण की साजिश बंद करने, पर्यवेक्षिका की बहाली में 50 प्रतिशत सेविका को आरक्षण देने, आदि मांगों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत किया जा रहा है, एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा मुहैया कराये बिना आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच कर उल्टा पुल्टा प्रतिवेदन देकर सेविका सहायिका को मानसिक रूप से उत्पीड़ित करने पर रोक नहीं लगाया गया तो यूनियन हाथ पर हाथ रख कर नहीं बैठेगा बल्कि अनवरत संघर्ष चलाया जायेगा.इस महंगाई के समय में सेविका सहायिका को बाजार भाव से पोषाहार की राशि नहीं देना घोर अन्याय हैं.पूर्व में लिए गये निर्णय के आलोक में हर छ माह पर बाजार भाव के अनुसार पोषाहार के राशि का निर्धारण होना चाहिए साथ ही केन्द्र पर बच्चों के हिसाब से साधनों की मात्रा उपलब्ध कराई जानी चाहिए. पं चम्पारण बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन सेविका सहायिका के हीत में संघर्ष करता रहा है और आगे भी करता रहेगा. बैठक में जिला महासचिव सुमन वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष गोदावरी देवी, हसीना खातून, मीना देवी, अर्पणा राय, सीता देवी, सुधा कुमारी, रेश्मा शर्मा, मंजू देवी, देवन्ती देवी, अजय वर्मा, सोमेश्वर शर्मा, भीखारी महतो, शिव महतो, विनय श्रीवास्तव, सोनू तिवारी, कृष्णा सिंह, उदय कान्त शुक्ल, खालिद अंसारी, आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ