पटना, 27 फरवरी। रविवार को एक्जीबीशन रोड लव कुश टावर, आध्यात्मिक संस्थान समिति हॉल, पटना मे अखिल भारतीय मेहतर समाज का सामाजिक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे संगठन संस्थापक, प्रदेश कार्यकारिणी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्तिथि रही। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार राउत ने की। मंच संचालन प्रदेश महासचिव प्रीतम कुमार ने किया।
सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर दीपक प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर संगोष्टी की शुरुवात की गयी।
बैठक में मेहतर समाज के वरिष्ठ समाजसेवीगण, युवा साथीगण ने भाग लिया और मेहतर समाज के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक एवं राजनैतिक उत्थान हेतु अपना अपना वक्तव्य रखा।
अखिल भारतीय मेहतर समाज के संस्थापक दिलीप राउत जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के बाद से ही मेहत्तर समाज को उसके समानुपातिक प्रतिनिधित्व से वंचित रखा गया जिसके कारण मेहत्तर समाज मुख्य धारा से पिछड़ गया है। माननीय नितीश कुमार जी के 16 साल के "न्याय के साथ विकास" यात्रा में भी यह समाज पिछड़ते जा रहा है।
जबकि पूर्व में लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय की सरकार में मेहत्तर समाज से दो बार दो-दो विघायक बनाया गया और मंत्री भी बनाया गया ।
विधानपरिषद, लोकसभा एवं राज्यसभा में भी मेहत्तर जाति की भागीदारी से वंचित रखा गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अनुसूचित जातियों में अंतिम पायदान पर खड़े मेहत्तर जाति को उनके राजनैतिक प्रतिनिधित्व से वंचित रखने का काम किया है। इसलिए हमें अपने प्रतिनिधित्व के लिए एकजुट होकर सड़क से सदन तक की लड़ाई के लिए जागृत और तैयार रहने की आवश्यकता है।
संगोष्टी में उपस्थित वर्मा कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े शोषित,पिछड़ा वंचित मेहतर जाति के उत्थान हेतु बिहार में "राज्य सफाई कर्मचारी आयोग" का जल्द से जल्द गठन होना चाहिए। इसके लिए सरकार से मांग करने की आवश्यकता है।
प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार राउत जी ने कहा कि बिहार मे मेहतर जाति को 10% आरक्षण का लाभ दे बिहार राज्य सरकार ताकि मेहत्तर समाज भी मुख्य धारा से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन सके।
आखिर में विचारगोष्ठी बैठक मे मौजूद सभी गणमान्य पदाधिकारियों ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण विचार समाज के बीच रखते हुए मुख्य एजेंडों पर सहमति जताई एवं उसे और कैसे गति प्रदान हो उसपर भी अपनी विचार व्यक्त की। साथ ही बैठक के दौरान झाडू सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक का समापन प्रदेश महासचिव संजय गांधी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किये।
बैठक में गरिमामयी उपस्तिथ मे संस्थापक दिलीप राउत, वर्मा कुमार जी, राजकुमार पूर्वे , विष्णु देव, बैजनाथ रमन, रमन कुमार, धीर सिंह वाल्मीकि, संजय चन्द्र, सुजीत कुमार, सुरेश कुमार, प्रभात कुमार आर्या, प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार राउत, अमित कुमार, संजय कुमार, प्रदेश महासचिव प्रीतम कुमार एवं संजय कुमार गांधी,पटना जिला उपाध्यक्ष प्रिंस राउत, भोजपुर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार , पटना जिला संगठन सचिव संतोष कुमार, सचिव नितीश कुमार, ज्ञ्यान्द्र कुमार एवं समाज के अन्य गणमान्य महिला-पुरुष शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ