भुगतान अविलंब नहीं किया गया तो पूरे बिहार में आंदोलन को तेज किया जाएगा

  बेतिया,26 फरवरी। पंद्रह सूत्री मांगे को लेकर बेतिया पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष बि.रा.प्रा.शिक्षक संघ विपीन प्रसाद ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैये से शिक्षक परेशान है आज तक शिक्षको का नियामावली नहीं लागू किया गया शिक्षकों का स्थानांतरण नियोजन के समय से ही लम्बीत है जिला उपाध्यक्ष मजाहिर अनवर ने कहा कि अविलंब शिक्षकों का बकाया भुगतानDPE एरियर,15% वेतन वृद्धि के साथ भुगतान अविलंब नहीं किया गया तो पूरे बिहार में आंदोलन को तेज किया जाएगा 


शिक्षक नेता सचिन सक्सेना ने कहा कि सरकार पूरानी पेंशन योजना अन्य प्रदेशो के भांति लागू करे नंदकिशोर यादव ने जिला शिक्षा कार्यलय को भ्रष्टाचार मुक्त करने को लेकर जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई मंजूर आलम ने अनुकंपा के रिक्त पदों पर शिक्षकों के आश्रितों की बहाली जल्द शुरू करने की बात कही जिलाध्यक्ष समेत सभी प्रखण्ड के क्रांतिकारी शिक्षक मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ