बेतिया,23 फरवरीl उच्च विद्यालय बलुआ रमपुरवा एवं मध्य विधालय मलाही टोला में SHO बैरिया दुष्यंत सिंह और रजिया तबस्सुम "अध्यक्ष" सरपंच महासंघ सदर अनुमंडल बेतिया के द्वारा छात्र/छात्राओं को नशा मुक्ति,दहेज प्रथा,बाल विवाह पर पेन्टिंग प्रतियोगिता एवं यातायात के नियम को बताया गया थाना प्रभारी ने कहा कि शराब बिहार में पूर्णतः वर्जित है और इसके सेवन से मनुष्य का चेतना खत्म हो जाता है अध्यक्ष रजिया तबस्सुम ने कहा कि शराब के सेवन से नैतिक पतन के साथ फेफड़े समेत कई बिमारियों से मनुष्य ग्रसित हो जाता है बाल विवाह से कशोरियो का शरीर विकसित नहीं होने के कारण इन्हें कई बिमारियों का सामना करना पड़ता है दहेज प्रथा के कारण लोग बच्चियों का भ्रुण हत्या करवा रहे हैं इन सभी के बचाव के लिए आप बच्चों को भी आगे आना पड़ेगा मौके पर विहिप अध्यक्ष बब्लू मिश्रा जी,अमर दीप जायसवाल जी,विधालय के प्रधानाध्यापक सगीर अहमद,प्रदीप पड़ीत,शिक्षक नेता मजाहिर अनवर,विधालय सचिव हरि सहनी समेत अभिभावक मौजूद रहे
(मलाही मध्य विधालय में सर को DIG सर से प्रशस्ति पत्र मिलने और रजिया तबस्सुम को अध्यक्ष बनने पर शिक्षकों/शुभचिन्तको द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया आप सभी को आभार)
0 टिप्पणियाँ