आप सभी के अधिकारों के लिए संघर्ष करुंगा - एमएलसी उम्मीदवार

 



 

बेतिया, 21 फरवरी। बैरिया ब्लॉक के समीप कांग्रेस समर्थित MLC उम्मीदवार आफाक अहमद का जनप्रतिनिधियों के साथ एक मिटींग रखा गया था जिसमें प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व करने का अगर सौभाग्य प्राप्त होता है तो मैं आप सभी के अधिकारों के लिए संघर्ष करुंगा आप सभी के अधिकार पर कोई आघात पहुँचाता है तो मैं आपकी आवाज बनूंगा मैं जिले के प्रत्येक प्रखण्ड में जनप्रतिनिधियों के लिए एक कार्यालय बनाने की दिशा में सरकार से राशि मुहैया कराने का काम करुंगा पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि सत्ता में परिवर्तन होना चाहिए एक व्यक्ति आज 18 वर्षों से आपका प्रतिनिधि हैं जिसको किसी ने आज तक देखा नहीं और ना ही उन्होंने सदन में आप प्रतिनिधियों के वेतन, पेंशन, सुरक्षा के मुद्दे पर एक बार भी सरकार का ध्यान आकृष्ट नहीं किया ऐसे लोगों को बदलना होगा सरपंच महासंघ की अध्यक्ष रजिया तबस्सुम ने सभी प्रतिनिधियों से जात- पात और पार्टी से उपर उठकर एक शिक्षाविद को अपना प्रतिनिधि बनाने के लिए प्रथम वरियता का वोट देकर जिताने की अपील की उप प्रमुख शिव रत्न यादव ने कहा कि आफाक अहमद एक पहले प्रतिनिधि हैं जो हम सबो को जीत की बधाई देने प्रत्येक पंचायत में पहूच कर दिए और ऐसे कार्यक्रम आज हो रहे हैं वो आज इन्हीं की देन है वरना ये चुनाव कब और कैसे होता था कोई जानता भी नहीं था मौके पर मुखिया हरिलाल राम, चुन्नू चौबे, रेयाज अहमद, शौकत अली, इरशाद आलम पंस सदस्य अब्दुल गद्दी, जफीर खान,अमित सिंह, सरपंच सुनील यादव, नौशाद आलम, पवन यादव,नेयाज अहमद,फजल खान,विनय साह, समेत सैकड़ों वार्ड सदस्य मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ