बेतिया, 28 मार्च। प्रथम दिन आज बेतिया सहित पूरे पश्चिम चंपारण में अभूतपूर्व सफल रहा । सीटू, एटक , अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ , आंगन वाड़ी , रसोइया , आशा कर्मी , रिक्शा मजदूर सभा , तांगा चालक , ई रिक्शा चालक आदि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि बढ़ती महंगाई के आधार पर न्यूनतम वेतन ₹26 हजार देश के सभी मजदूरों के लिए घोषित किया जाए । घरेलू कामगारों एवं आंगनवाड़ी आशा आदि स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम वेतन व सामाजिक सुरक्षा सहित सभी हितलाभ दो तथा पटरी फुटपाथ के दुकानदारों, रिक्शा, ई रिक्शा, टेंपो चालकों सहित असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों का उत्पीड़न व उजाड़ना बंद किया जाय , मजदूर बस्तियों को नियमित कर बिजली, पानी, नाली, खड़ंजा, सड़क, स्वरोजगार, राशन, शिक्षा स्वास्थ इत्यादि मूलभूत नागरिक सुविधा उपलब्ध करवाने, मजदूरों एवं आवासहीनो को सस्ते आवास बना कर दिए जाएं, सभी के लिए शिक्षा- स्वास्थ्य, रोजगार की व्यवस्था कराई जाए, समान काम का समान वेतन हो , पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए, न्यूनतम पेंशन ₹5000 घोषित की जाए, उद्योगों, संस्थानों और नगर निगम, नगर पालिका, प्राधिकरणों, बिजली विभाग, सरकारी अस्पताल आदि में लगे ठेका कर्मियों को उसी स्थान पर पक्का किया जाए, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी,फेरबदल वापिस लिया जाए, रसोई गैस, बिजली, पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतें कम की जाए,और राशनिंग व्यवस्था में सुधार कर सभी जरूरतमंदों को एक साल तक मुफ्त राशन तथा राशन कार्ड बनाकर सस्ता राशन दो । मजदूरों किसानों की लंबित सभी समस्याओं/ मांगों का सम्मानजनक समाधान कराए जाए ।
विशाल सभा को बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव , एटक के राज्य नेता ओमप्रकाश क्रांति , सीटू जिला अध्यक्ष वी के नरुला , महासचिव शंकर कुमार राव , राज्य कमिटी सदस्य नीरज बरनवाल , किसान सभा के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव , अध्यक्ष रामा यादव , हरेंद्र प्रसाद , आई के एस के जिला सचिव राधामोहन यादव , अध्यक्ष अशोक मिश्र , खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता , प्रकाश वर्मा , अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री संतोष प्रसाद , जवाहर प्रसाद , डी वाई एफ आई के जिला मंत्री म. हनीफ , अध्यक्ष महफूज राजा , सुशील श्रीवास्तव , राजू बैठा ,सुनील यादव , ए आई वाई एफ के जिला मंत्री तारिक अनवर , अजरूल , सुबोध मुखिया , हीरा ठाकुर , मनौवर अंसारी , हरिओम यादव।
0 टिप्पणियाँ