पश्चिम चंपारण , 29 मार्च। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पश्चिम चम्पारण जिला स्तरीय धरना जिला पदाधिकारी के समक्ष 31 मार्च को 11 बजे से होगा ।
विगत 19 मार्च को होली के दिन बलथर थाना पुलिस अनिरुद्ध यादव को थाने में पीट कर हत्या कर दी । आज उक्त थाना क्षेत्र के कई गांवों में पुलिसिया कारवाई से सन्नाटा पसरा हुआ है । दर्जनों लोगों पर मुकदमें हो गए हैं । स्थिति भयावह बनती जा रही है । प्रशासन द्वारा शान्ति बहाल करने का कोई प्रयास नहीं हो रहा है ।
पश्चिम चम्पारण जिले की पुलिस बे लगाम होती जा रही है । जनता की सेवा की प्राथमिकता नहीं रह कर भय और आतंक का माहौल बनता जा रहा है । इसका जवाबदेह आरक्षी अधीक्षक पश्चिम चम्पारण हैं।
इसी सवाल पर माकपा और भाकपा द्वारा 31 मार्च को जिला पदाधिकारी बेतिया के सामने धरना दिया जायेगा तथा मांग पत्र दी जाएगी ।
बैठक में माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव , भाकपा जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रान्ति , प्रभूनाथ गुप्ता , शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल , अजारूल आदि शामिल थे ।
0 टिप्पणियाँ