बेतिया, 12 मार्च। बैरिया ब्लॉक के मलाही बलुआ पंचायत की सरपंच रजिया तबस्सुम अपने पंचायत के एक मांगलिक कार्यक्रम से बेतिया लौट रही थी तभी पूर्व से घात लगाए दो अपराधी सिरिसिया कुट्टी के समिप बाईक लगा कर खड़े थे गाड़ी को आता देख उन्होंने हाथ दिया तभी उनके पति अपनी एस्कार्पियो गाड़ी को धीरे कर के रूके उसमें से एक व्यक्ति ने सरपंच को गाली देने लगा तभी दूसरे ने गोली मारने की बात कही इतने में पति मजाहिर अनवर ने गाड़ी को लेकर भागा तभी गोली गाड़ी से आकर टकराई हमले में दोनों बाल-बाल बच गऐ बाद में उन्होंने गाँव में आकर लोगों को इकट्ठा कर मामले की जानकारी दी तथा बैरिया थानाध्यक्ष को फोन पर इस मामले को बताया वही गाड़ी पर गोली का निशान दिख रहा है सरपंच रजिया तबस्सुम एक सक्रिय महिला जनप्रतिनिधि है लगातार उन्होंने दूसरी बार चुनाव जीता है बैरिया समेत कुल 5 प्रखणडो में राजनीति में सक्रिय हैं तथा सरपंच महासंघ की अनुमंडल अध्यक्ष भी है
बताते चले कि उस रास्ते पर पहले भी कई घटनाएं हुईं हैं दो लोगों की हत्या कर के इसी रास्ते चम्पारण तटबंध पर लाशों को फेका गया था वही दो मोटरसाइकिल भी उस सड़क से चोरी हो चुकी है
उक्त मामले में एक आवेदन थानाध्यक्ष को सरपंच ने दिया है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही हमला करने वाले को गिरफ्तार किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ