बेतिया, 13 मार्च। बेतिया से चन्द किलोमीटर दूर भितहा मठिया में सुधारवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा होली मिलन समारोह को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह के आयोजक एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री संतोष पटेल ने कहा कि हिन्दुओं के सबसे रंगारंग त्योहार होली है। इस अवसर पर सभी जिलेवासियों को शांति एवं सदभावना के आधार पर होली मनानी चाहिए। इस बात का खासा ख्याल रखें कि हमारे होली के हुडदंग से किसी अन्य लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े। इस समारोह में सर्वप्रथम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष संतोष पटेल को अबीर गुलाल लगा कर आगामी होली की ढ़ेरों बधाईयां दी। वहीं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी एक दूसरे के गालों पर गुलाल लगा कर शुभकामनाएं देते हुए नजर आए।
इस मौके पर सुधारवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल, जिला संगठन मंत्री अनुराग कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार, राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार राव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंकज पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री रिपू मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, जिला अध्यक्ष (अ.प्र) राजेश कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष (युवा) साजन कुमार के साथ पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ