बेतिया, 05 मार्च। शुक्रवार को बेतिया नगर के पार्वती कॉलोनी अवस्थित निटमें कंप्यूटर सेंटर में छात्र एवम छात्राओं ने स्वच्छता पर संकल्प लिया। अपने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर 1 बनाने का प्रण लिया। ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन नगर निगम सह निदेशक निटमें के निदेशक बैजनाथ कुमार ने सभी छात्र एवम छात्राओं को स्वच्छता महुआ एप से परिचय कराया। सुजीत (फैकल्टी),निधि (ऑफिस इंचार्ज),रंजीत, साजिद, आबिद, अकांछा , रवि भूषण प्रसाद,इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ