बेतिया, 21 मार्च। बलथर कांड में पुलिस कस्टडी में अनिरुद्ध यादव की मौत और बलथर पुलिस थाने की घटना यानी दोनों घटनाओं पर दुख ब्यक्त करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पुलिस कस्टडी में अनिरुद्ध यादव की मौत का अभी तक एफआईआर दर्ज नही हुआ है, पुलिस कस्टडी में अनिरुद्ध यादव की मौत हत्या है, इसलिए दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने और मृतक अनिरुद्ध यादव के परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की जिला प्रशासन और नीतीश सरकार से मांग किया,
सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने आगे कहा कि अनिरुद्ध यादव की मृत्यु के बाद जनता में जो आक्रोश पैदा हुआ था उसी की आड़ में सांप्रदायिक ताकतों द्वारा बलथर कांड को अंजाम दिया गया जैसे प्रथम दृश्या प्रतित हो रहा है, जैसे थाना पर हमला करते वक्त धार्मिक नारा लगाने की भी रिपोर्ट सामने आ रही है, इसी तरह होली के अवसर पर बिहार के कई अन्य क्षेत्रों में भी धार्मिक उन्माद पैदा करने की रिपोर्ट आयीं हैं, इस लिए पुलिस कस्टडी में अनिरुद्ध यादव की मौत और बलथर थाना कांड की घटना यानि दोनों घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने मांग किया,
आगे माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने क्षेत्र की जनता से शान्ति बनाये रखने में सहयोग करने तथा पुलिस प्रशासन से निर्दोष लोगों की धरपकड़ और मुकदमे में फंसाने की प्रक्रिया को बंद करने की अपील किया! आगे पुलिस प्रशासन से कहा कि दलालों और बिचौलियों के बहकावे में आ कर निर्दोष लोगों को तंग करने पैसा कमाने, जेल भेजने से बचें और पुर्व की गलतियों को नहीं दुहराई जाय ।
0 टिप्पणियाँ