रेड क्रॉस भवन में 'स्वच्छता एवं स्वास्थ्य' विषयक एक दिवसीय कार्यशाला।

 



बेतिया, 27 मार्च।  रेड क्रॉस एवं नगर निगम, बेतिया के संयुक्त तत्वावधान में रेड क्रॉस भवन में 'स्वच्छता एवं स्वास्थ्य' विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रेड क्रॉस के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद एवं संचालन सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने किया। मुख्य अतिथि जीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दूबे ने कहा कि हमारे जीवन में मुख्यतः दो तरह के प्रैक्टिस हैं। एक बीमार न पड़े इसके लिए प्रीवेंटिव मेडिसीन प्रैक्टिस और दूसरा बीमार पड़ने पर क्यूरिटीव मेडिसीन प्रैक्टिस। हम किस प्रैक्टिस को प्रीफर करेंगे, सोचना हमें है। विशिष्ट अतिथि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी ने नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं के निष्पादन पर जोर दिया। डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने कहा कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं धार्मिक रुप से स्वस्थ व्यक्ति ही पूर्ण स्वस्थ है। रेड क्रॉस के प्रबंध समिति सदस्य डॉ. हृदयनारायण प्रसाद, रोहित सिकारिया, सैयद शकील अहमद, सूर्यकांत मिश्र, सुरैया शहाब, सत्येन्द्र शरण, आजीवन सदस्य लालबाबू प्रसाद, बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, जगदेव प्रसाद, शिव कुमार सिंह, मो. आरिफ, रेमी पीटर हेनरी, रमेश कुमार, राजदीप कुमार, ई. कुर्तुलैन खान, लीना जॉर्ज, शमीम आरा, डॉ. अमित राज, अखिलेश्वर कुमार आदि वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे का पूरक है। स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी है। उपस्थित सदस्यों एवं स्वयंसेवकों ने नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और स्थिति से कार्यक्रम को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि नगर निगम के सिटी मैनेजर अमरनाथ रवि, मास्टर ट्रेनर आदित्य मधुकर, ब्रांड अम्बेसडर डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. एजाज अहमद आदि ने नगर निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों को साझा किया एवं समस्याओं के निराकरण हेतु हरसंभव प्रयास करने की बात स्वीकारी। अंत में स्चच्छता महुआ एप के उपयोग, क्लीन बेतिया, ग्रीन बेतिया एवं हम स्वच्छता दूत बनेंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे के संकल्प के साथ कार्यशाला समाप्त हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ