बेतिया 11 मार्च । भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी गाँव में भूमि विवाद में हुई शेख़ क्यामुद्दीन की हत्या पर शोक व्यक्त किया तथा पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की, आगे विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह हत्या भूमि विवाद के कारण हुआ है, यह भूमि विवाद 20 सालों से चल रहा है, इस तरह के भूमि विवादों को हल करने के मामले में नीतीश सरकार का कोई दिलचस्पी नहीं है, आये दिन पुरे बिहार में भूमि विवाद के कारण हत्या पर हत्या हो रहें हैं,और सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है, माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने नीतीश सरकार से तमाम तरह के भूमि विवाद को एक निश्चित समय के अन्दर हल करना चाहिए,इसके लिए अधिक से अधिक जजों की नियुक्ति और नये नये कोर्ट का स्थापना सरकार करें ताकि गरीबों को कम से कम समय में न्याय मिल सकें, तथा गरीबों को कोर्ट कचहरी का जीवन भर चक्कर लाना नहीं पडे़।
0 टिप्पणियाँ