बगहा-01 प्रखंड के सिसवा बसंतपुर में तीन पुलिया का निर्माण आज से होगा प्रारंभ।




बेतिया, 08 अप्रैल।  डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट  कुंदन कुमार ने कहा कि आमजन को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सड़क, पुल-पुलिया आदि का निर्माण तीव्र गति से कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही लंबित निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण किया जाय ताकि आवागमन सुचारू हो सके। 


उन्होंने कहा कि पुल-पुलिया, सड़क आदि का निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप शत-प्रतिशत होना चाहिए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा को निदेशित कर रहे थे।


जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यपालक अभियंता नियमित रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया, सड़क आदि ज्ञात होने पर उसकी मरम्मती अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सड़क, पुल-पुलिया आदि के निर्माण की अनुशंसा को गंभीरता से लेते हुए अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।


कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा द्वारा बताया गया कि बगहा-01 प्रखंड के सिसवा बसंतपुर में तीन पुलिया का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो जायेगा। सिकटा ब्रिज से भैरोगंज पुल से संबंधित एसेसमेन्ट विभाग को समर्पित कर दिया गया है। साथ ही अन्य जगहों पर पुल-पुलिया, सड़क निर्माण/मरम्मति का कार्य कराया जा रहा है। 


जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सिकटा ब्रिज से भैरोगंज पुल, सलहा बरिअरवा पंचायत के झारमहुई में पुल निर्माण सहित अन्य जगहों पर सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण करने हेतु जल्द से जल्द अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ