बेतिया मे सारांश एजुकेशन फाउंडेशन के सम्मान समारोह में चम्पारण के सैंकड़ों शिक्षक एवं बुद्धजीवी हुए सम्मानित ।

 


बेतिया, 11 अप्रैल । बेतिया शहर के होटल जॉली ग्रांड में सारांश एजुकेशनल फाउंडेशन के बैनर तले एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिस की शुरुआत मंच पर विराजमान अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, मंच की अध्यक्षता कर रहे बिहार म0 शि0 संघ के सचिव  भोट चतुर्वेदी ने कहा कि आज सरकारी स्कूलों में भी आवश्यकता है कि सरकार सुविधाओं को बढ़ाये और सामान शिक्षा नीति को अपनायी जाए, यह बात सत्य है कि आज बहुत सारे बच्चे मैट्रिक इंटर के बाद सही कैरियर के चुनाव में भटक जाते है ऐसे में सारांश एजुकेशन फाउंडेशन बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु सही समय मे सही मार्गदर्शन कर रहा है जो हमारे चम्पारण के लिए सराहनीय है, वही सारांश फाउंडेशन के चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य ही हर घर तक शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास है साथ ही फाउंडेशन की कार्यों का वर्णन भी किया, नसीम अहमद नसीम ने सारांश फाउंडेशन के कार्यों का प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ऑर्गनाइजेशन की सख्त जरूरत है जो बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सके, वही तेलंगाना राज्य से आये  जयमुखी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं चेतन्या यूनिवर्सिटी के एडमिशन इंचार्ज श्री असजद फरीद, श्री सेराज अख्तर ने बेतिया में ऐसे सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर मैट्रिक एवं इंटर में जिला टॉपर विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, साथ ही जिले भर से आये 50 से ज़्यादा शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया , सारांश एजुकेशनल फाउंडेशन परिवार के मेम्बर  शुभम पांडेय , श्रुति सुमन, पंकज पांडेय, रिपु कुमार, नुसरत फात्मा के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नूरैन खान, अभय राव, देवेंद्र दुबे,आलोक भारती बेतिया के प्रचार्य श्रीं डी.सी. पांडेय, इंतखाब अहमद, आफाक अलाम, रेजा अली आदि मुख्य तौर पर शामिल रहे । 

इस सफल कार्यक्रम का मंच संचालन  शमीम कमर रेयाज़ी ने किया उन्हें भी सारांश एवं युनिवर्सिटी के एडमिशन इंचार्ज ने सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ