शहरी व ग्रामीण परिवेश में सामाजिक सरोकार बढ़ाने का खेल को बताया सबसे मजबूत माध्ययमिक




बेतिया। मझौलिया अंचल के जौकटिया में आयोजित जीडी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया। फ़रयाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सिकारिया ने कहा कि दो साल से भी ज्यादा समय तक प्रभावी रही कोरोना महामारी के गुजरने के बाद लोगों में स्वास्थ्य रक्षा के प्रति सजगता काफी बढ़ गई है। विशेष कर युवाओं में इसकी ललक ज्यादा है। उन्होंने बताया कि समाज में आपसी जुड़ाव व सौहार्द बढ़ाने के लिए खेल सबसे कारगर उपाय बन गया है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे फ़रयाद आलम ने गरिमा देवी सिकारिया को सबसे सक्रिय और जन सेवा के प्रति समर्पित राजनेत्री बताया। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के दुःख सुख में ये शामिल रहतीं हैं। आयोजक संस्थान के अध्यक्ष आनन्द कुमार ने कहा कि समाज के हर आदमी जो भी गरिमा देवी सिकारिया को याद करता है वहां ये जरूर पहुंचतीं हैं। टूर्नामेंट के आयोजन समिति सदस्यों यथा विकास प्रभाकर, आशीष कुमार, रंजन प्रसाद, विजय कुमार यादव, झुन्नू कुमार, टुन्ना कुमार और कृष्णा कुमार ने गरिमा सिकारिया का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ