14 मई को बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा बेतिया में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन।

 

बेतिया,13 मई। लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं संसदीय प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने के उदेश्य से बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा जिला मुख्यालय बेतिया में एक दिवसीय कार्यक्रम का अयोजन 14 मई को निर्धारित है। 


उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार विधान सभा के अध्यक्ष, विजय कुमार सिन्हा जी का पश्चिमी चम्पारण जिला में आगमन होना है। कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक एवं विरासत दर्शन, सामाजिक संकल्प अभियान, बाल युवा संसद, जिला के वरीय अधिकारियों के साथ विमर्श, जिला के विभिन्न क्षेत्रो में ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवियों के साथ विमर्श आदि किया जाना है। जिला मुख्यालय के आसपास के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन अध्यक्ष , बिहार विधान सभा द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ किया जाना है। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। 


जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में 14 मई को पूर्वाह्न 9.00 बजे से 10.00 बजे पूर्वाह्न तक बाल युवा संसद कार्यक्रम, 10.00 बजे पूर्वाह्न से वाद-विवाद कार्यक्रम, 12.00 बजे मध्याह्न से 1.00 बजे अपराह्न तक पुरस्कार वितरण  एवं बाल युवा संसद का समापन कार्यक्रम निर्धारित है। इसके साथ ही बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में 2.00 बजे अपराह्न से 3.00 बजे अपराह्नतक अधिकारियों के साथ विमर्श तथा 3.00 बजे अपराह्न से 4.30 बजे अपराह्न तक बुद्धिजीवियों के साथ विमर्श किया जाना है।

 हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ