वैशाली। 28 मई । जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वैशाली समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपंन हुई। जिसमें स्वास्थ्य और आईसीडीएस के जिला स्तर सहित प्रखंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से नियमित टीकाकरण के बारे में बताया गया। नियमित टीकाकरण में देसरी और हाजीपुर शहरी अंचल में शत प्रतिशत उपलब्धि पायी गयी। वहीं पातेपुर और बिदुपुर में उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं पायी गयी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ यह पहली बैठक है। अगले माह होने वाली बैठक से पहले सामान्य तौर पर चल रही सभी कार्यों में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाय।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने प्राथमिकता निर्धारित कर दी और निदेश दिया कि अगले एक माह में सभी जगह आरसीएच पंजी को अद्यतन करा दिया जाय। सर्वे और ड्यू लिस्त को अपडेट किया जाय। सभी प्राखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करें और बैठक की कार्यवाही निकाले। एएनएम से बात करें और जो सहयोग नहीं करे उन्हें चिन्हित करें। हर छोटी चीजों का ध्यान रखें। सभी स्टाफ को मोरल सर्पोट कर उनकी कार्यक्षमता को बढ़ावा दें। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी बीएचएम, अकाउंटेंट और डेटा इंट्री ऑपरेटर पर नजर रखें और सभी डेटा को सिस्टम में ससमय अपलोड कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी का भुगतान लंबित है तो एक सप्ताह में इसे क्लीयर करें । प्रखंड स्तर पर टीम वर्क जरूरी है। आशा और आंगनबाड़ी सेविका के लिए जो कार्य निर्धारित हैं वे लोग इन कार्यों को एक साथ भ्रमण करें। इस पर सप्ताह में तीन दिन सीडीपीओ और एमओआइसी के संयुक्त इस्ताक्षकर युक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराना होगा।
स्वास्थ्य केंद्रों पर जरुर हो चाहरदिवारी:
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पीएचसी परिसर को स्वच्छ रखा जाय। वहीं जिस भी स्वास्थ्य केंद्र में चाहरदिवारी नहीं है वहां पर उसे बनाया जाय इसके लिए सूची उपलब्ध करायी जाय ताकि आवश्यक कार्यवाई की जाय। पीएचसी तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर कबाड़ है तो नियमानुसार कार्रवाई कर उसे हटा दिया जाय। सभी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों का रोस्टर ड्यूटी चार्ट सूचना पट्ट पर लगायी जाय। सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा उपलब्ध कराये गये सुरक्षा कर्मियों को पहचान पत्र दे दिया जाय और समय -समय पर उनकी उपस्थिति की जांच की जाय। सभी पीएचसी के लिएए समानुपातिक रूप से एम्बुलेंस आवंटित किया जाय एवं उसका लॉगबुक अधतन रखा जाय।
जिलाधिकारी ने जिला में चमकी बुखार की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि अभी तक इसके तीन मामले प्रतिवेदित हैं जो हाजीपुर सदर, लालगंज एवं पातेपुर अंचल में मिले हैं। बैठक में ही जिलाधिकारी को बताया गया कि बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत टेली कल्संटेशन में देसरी में 2294, सहदेई बुजुर्ग में 1894, एवं पटेढ़ी बेल्सर में 736 लोगों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित करने की बात कही गयी और सिविल सर्जन को इन्हें तुरंत सम्मानित करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि धरातल पर जो भी कर्मी अच्छा कार्य करें उन्हें चिन्हित कर सम्मानित किया जाय।
0 टिप्पणियाँ