नगर निगम के समक्ष ई रिक्शा चालकों का विशाल प्रदर्शन

   

 



 


बेतिया, 02 जून।     बिहार राज्य ई रिक्शा चालक संघ का विशाल प्रदर्शन अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर राज देवड़ी स्थित चंद्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा स्थल से निकलकर बेतिया नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष पहुंचा । प्रदर्शनकारी अपने मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे । वे मांग कर रहे थे कि ई-रिक्शा से सभी प्रकार के टैक्सों को हटा लिया जाए । ई रिक्शा के लिए एक पड़ाव स्थल का चयन किया जाए और प्रदूषण रहित ई रिक्शा को सरकार के द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान किया जाए । 

        प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार राज्य ई रिक्शा चालक संघ के महासचिव नीरज वर्णवाल , सचिव म. शमी , सुशील श्रीवास्तव , शिवसागर कुमार  उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा , चांद आलम , किसान सभा के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव , खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभूनाथ गुप्ता  तथा बिहार राज रिक्शा मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रभु राज नारायण राव एवं महासचिव शंकर कुमार राव शामिल थे ।

        प्रदर्शन बेतिया नगर निगम कार्यालय पहुंचने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति से नाराजगी व्यक्त किए । इस अवसर पर प्रदर्शनकारी अपना मांगपत्र कनीय पदाधिकारियों को दिया तथा कार्यपालक पदाधिकारी से समय की मांग की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ