स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ सरस्वती विद्या मंदिर बेतिया मे धूम धाम से मनाया गया।

 



बेतिया,15 अगस्त।    आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ सरस्वती विद्या मंदिर बरवात सेना, बेतिया में भव्य स्तर पर मनाया गया। प्रातः 8:00 बजे विद्यालय के भैया-बहन, आचार्य बंधु-भगिनी,प्रधानाचार्य साइकिल और बाइसिकल पर तिरंगा यात्रा निकाले, यह यात्रा बरवत से आईटीआई पुलिस लाइन होते हुए वापस बरवत पहुंचा, यहां आजादी के शहीद भिखारी कोईरी के स्टैयू के पास दीप प्रज्वलन तथा उन्हें विभाग प्रमुख  अनिल राम, प्रधानाचार्य  विनोद कुमार,प्रभारी प्रधानाचार्य  अवधेश श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात विद्यालय के कैंपस में आगंतुक विशिष्ट अतिथियों का स्वागत स्वागत घोष दल, एनसीसी एवं स्काउट कैडेटों ने किया। इसके बाद भारत माता का पूजन उनके के चित्र के पास दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं आरती के साथ किया गया। आप बारी थी ध्वजारोहण की, इस कार्य को  प्रधानाचार्य संपन्न की। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति गीतों का गायन,हिंदी अंग्रेजी तथा संस्कृत में संभाषण का सुंदर समावेश था। विभाग प्रमुख अनिल राम जी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय समाज के लिए किस प्रकार NEP2020 के साथ प्रस्तुत है पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर इस वर्ष 10वीं तथा 12वीं में 90% से अधिक अंकों के साथ पास करने वाले भैया बहनों तथा उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गीत के गायन के साथ हुआ तत्पश्चात भैया बहनों भैया बहनों में प्रसाद का वितरण किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ