बेतिया मे रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन





बेतिया, 11 अगस्त।    बेतिया शहर के अमरपाली होटल के सभागार में मारवाड़ी महिला समिति लाल बाजार बेतिया के तत्वाधान में रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता मिसाइल इंजीनियर, विजय कश्यप ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेतिया नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉ नीरज गुप्ता रहे, सभी लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकार बंधुओं को रक्षा सूत्र, राष्ट्र रक्षा के रूप में बांधते हुए प्रांतीय अध्यक्ष माननीया मीना तोदी ने रक्षाबंधन को राष्ट्रीय त्योहार घोषित करने की मांग की, बेतिया शाखा की अध्यक्षा  इंदिरा पोद्दार ने रक्षाबंधन को धार्मिक त्योहार के रूप में उल्लेखित किया, शाखा सचिव रेणु पोद्दार जो निगम की भावी पार्षद प्रत्याशी हैं, ने रक्षाबंधन लोकतंत्र को मजबूत करने वाला एक सामाजिक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में चिन्हित किया, नरकटियागंज एसएसबी कैंप कमांडेंट हरिर्मेंद्र की अगुवाई में सैकड़ों सेना के जवानों को राखी बांधते हुए, वह जगते हैं तो हम सोते हैं ऐसा भाव प्रकट किया, सीमा सुरक्षा को लेकर भाइयों की कुर्बानी पर जिन बहनों की मांगे सुनी रह जाती हैं, उनके बारे में बोलते हुए रेणु पोद्दार जी ने कहा ,सारा लहू सरीका ,जमीन को पिला दिया, कर्ज था वतन का हमने उसे चुका दिया, हमने उसे चुका दिया।                    

   कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मिसाइल इंजीनियर वायु सैनिक विजय कश्यप ने राष्ट्र रक्षा पर्व पर सीमा पर जवानों के लिए बोलते हुए कहा, तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं देश की माटी तुझे कुछ और भी दूं,।  मुख्य अतिथि डॉ नीरज गुप्ता ने रक्षाबंधन को भाई  बहनों का प्रेम का प्रतीक बताया । विशिष्ट अतिथि  गीता कश्यप, रानी झुनझुनवाला, श्रीमती पूनम    झुनझुनवाला प्रभा पोद्दार, इंदिरा झुनझुनवाला तथा हरिशंकर राम रहे   । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ