(शंभू पाण्डेय की रिपोर्ट)
बेतिया, 05 अगस्त। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस बार प्रत्येक घरों पर तिरंगा फहराने के निमित्त मझौलिया प्रखंड अंतर्गत महनागनी पंचायत में जीविका दिदियों ने तिरंगा निर्माण का कार्य तेज कर दिया है। बताते हैं कि जिला प्रशासन की ओर से सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के लिए जीविका समूहों को तिरंगा बनाने का आदेश दिया गया है।इसके तहत पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत महनागनी स्थित सीएलएफ में जीविका दिदियों द्वारा राष्ट्रीय झंडे का निर्माण तेज गति से से किया जा रहा है। इधर
राष्ट्रीय झंडा का निर्माण कर रही जीविका दिदियां भी इस तरह के रोजगार पाकर काफी खुश है।जीविका के बीपीएम सुजीत कुमार ने बताया कि कोई भी संस्थान जैसे पंचायती राज, सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र,सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि सस्ते दर पर राष्ट्रीय झंडे की खरीददारी इन जीविका दिदियों से कर सकता है।राष्ट्रीय झंडा का निर्माण जीविका के क्षेत्रीय समन्यवक विवेक चौबे और सामुदायिक समन्यवक प्रियवंदा की देखरेख में किया जा रहा है। जहां से कम कीमत पर तिरंगा उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ