ग्यारह सूत्री मांगो को लेकर सरपंच महासंघ ने एक दिवसीय धरना बेतिया मे दिया।

 




 बेतिया, 05 अगस्त। बेतिया मे ग्यारह सूत्री मांगो को लेकर सरपंच महासंघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन  समहरणालय के समक्ष किया सभा का संचालन सरपंच सुजीत कुमार ने किया सदर अनुमंडल बेतिया की अध्यक्ष रजिया तबस्सुम ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अगर समय रहते हमारी मांगे को नहीं मानती तो हम सभी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगें सरकार हमलोगों के ग्राम कचहरी में चौकिदार,हथकड़ी,कटघरे का इंतजाम करे साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से इक्षुक जनप्रतिनिधियों को आगनेयास्त्र का लाइसेंस दे जनसंख्या के हिसाब से विधायक सांसद के तरह वेतन दे वही सरपंच महासंघ का शिष्टमंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने महामहिम राज्यपाल महोदय को पत्र भेजने की बात कही मौके पर जिलाध्यक्ष लालमती देवी,प्रमोद सिंह,गुड्डू कुशवाहा,ददन मिश्र,दीपक तिवारी,दिनेश गिरी समेत सैकड़ों पंच, सरपंच शामिल थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ