शराब और तंबाकू के सेवन से परहेज करें टीबी मरीज-डॉ सुमित कुमार

 



बेतिया,29 अगस्त।  अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिसवा में शुक्रवार को कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट (केएचपीटी) के सहयोग से टीबी केयर एंड सपोर्ट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुमित कुमार ने की।बैठक में इलाजरत मरीज,टीबी चैंपियन और उनकी देखभाल करने वाले उपस्थित हुए।इस दौरान डॉ सुमित ने कहा कि टीबी के मरीजों को शराब,सिगरेट तंबाकू जैसे ध्रूमपान से परहेज़ करना चाहिए।ये सब टीबी बीमारी को ठीक करने में बाधक होते है।वही वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक रंजन कुमार वर्मा  ने कहा कि टीबी मरीजों को टीबी की दवा लगातार छह माह तक खानी चाहिए बीच मे दवा छोड़ना खतरनाक हो सकता है।दवा सेवन के दौरान टीबी मरीजों को पौष्टिक भोजन लेना चाहिए।इसके लिए सरकार द्वारा टीबी मरीजों को पांच सौ रुपए पोषण  सहायता राशि दी जाती है।लैब तकनीशियन मोहम्मद जाहिद ने कहा कि सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच और इलाज पूरी तरह मुफ्त है।।वही केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को लगातार दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक खांसी, बलगम के साथ खून का आना, शाम को बुखार आना या वजन कम होना की शिकायत हो तो उसे तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाकर जांच कराने की सलाह दें। ये टीबी के लक्षण हैं।बैठक में टीबी के वर्तमान मरीजों को इलाज के दौरान होने वाली परेशानियों और  मरीजों को निश्चय पोषण योजना की राशि मिलने में होने वाली कठिनाइयों का  समाधान एसटीएस रंजन कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।इस दौरान टीबी चैंपियन सुबोध कुमार ने अपने अनुभवों को साझा किया।मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फासिउल्लाह,फार्मासिस्ट मोहम्मद जिकरुल्लाह,एएनएम सुनीला कुमारी, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ