चम्पारण (बिहार), 14 अक्टूबर। 70वे धर्म दीक्षा समारोह, रमपुरवा, गौनाहा में पधारे कई देशों की बौद्ध भिक्षुऔ की उपस्थिति में तथा नालंदा के डा,धम ज्योति तथा अन्य भिच्छू मंडल की उपस्थिति में 22 प्रतिज्ञा ओ से, धम प्रेमियों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में , मिसाइल इंजीनियर विजय कश्यप अपनी पत्नी मेयर प्रत्याशी गीता देवी कश्यप ,के साथ कार्यक्रम में शरीक हुए ,विश्व की अप्रतिम प्रेरणा स्थली ओनम नदी का दर्शन किया।
प्रबुद्ध भारती के राष्ट्रीय संयोजक तथा वायु सेना में मिसाइल इंजीनियर रहे विजय कश्यप ने, भारत भूमि को विश्व की ज्ञान भूमि के रूप में इंगित किया, तथा रमपुरवा को विश्व की ज्ञान पिपासुओ की प्रेरणा स्थली बताया, प्रतेक वर्ष पूरे विश्व से तमाम देशों के बौद्ध भिक्षु तथा धर्मावलंबी अपने आस्था श्रद्धा के प्रतीक रमपुरवा में आकर भगवान बुद्ध के जीवन के बारे में उनके दिए उनके दर्शन को समझते हैं तथा रमपुरवा के धरती पर भाव विभोर होकर लोटपोट हो जाते हैं
कार्यक्रम में भारतीय बौद्ध संघ के संयोजक चंद्रिका राम , राम जीत राम, शैलेश बौद्ध, बहुजन महासभा के संघ पाल नाथू रवि, नगीना राम, सिकंदर राम ,अशोक राम, शिक्षक महावीर राम, एससी एसटी यूनियन के सचिव सुरेंद्र राम डॉ सजीव राम, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष , ईसतहाक, प्रभारी डॉ आर सी राम , छात्र प्रभारी दीपक राम, विजय राम ,बरवत पसराइन ,पंचशील बौद्ध विहार की संरक्षिका उषा बौद्ध, आशा चौधरी, नंदकिशोर चौधरी तथा नंदलाल जेपी सेनानी रहे।
0 टिप्पणियाँ