बेतिया मे योगासन स्पोर्ट्स जागरुकता अभियान सम्पन्न।

  



बेतिया, 18 नवंबर (हि.स)। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, प. चम्पारण की टीम योगासन स्पोर्ट्स जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह पैरामाउंट एकाडेमी, खैरटिया, बेतिया डीह में पहुॅंची। टीम का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष डाॅ. जगमोहन कुमार, सचिव पवन कुमार व संयुक्त सचिव पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित योग करने से एंडोर्फिन हार्मोन (खुशी का हार्मोन) निकलता है, जिससे तन-मन में खुशी व आत्मविश्वास का संचार होता है। योग और योगासन अनुशासित जीवन को बढ़ावा देता है। मेहनत और अभ्यास से आप जीवन में बड़ा से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा योगासन को खेल के रुप में मान्यता मिलने के बाद इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं बढ़ी हैं। आप सभी में अपार संभावनाएं हैं। जरुरत है आपको बेहतर मंच प्रदान करने की और इस दिशा में एसोसिएशन सदैव तत्पर है। विद्यालय के निदेशक साजन राय ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं प्राचार्या अनुप्रिया तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं इन्होंने यह भी घोषणा की कि समय-समय पर इनके विद्यालय में योगासन स्पोर्ट्स से संबंधित कार्यक्रम होते रहेंगे। इस अवसर पर शौर्य, गौरव, राहुल, अमन, अंकित, साक्षी, सादिया आदि छात्र-छात्राओं ने भी रुचि लेकर प्रशिक्षक के साथ कई आसन किए। मौके पर कुमार नवनीत, पीटीआई उदयभान कुमार, डाॅ. सतीश द्विवेदी, निकेत सिंह, गीता शर्मा, शशिबाला राय आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ