बेतिया नगर निगम एवं नगर पंचायत लौरिया में 28 दिसंबर को मतदान तथा 30 दिसंबर को मतगणना।




नगर निकाय आम निर्वाचन को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से 26 दिसंबर को समाप्त हुआ प्रचार-प्रसार।


बेतिया, 26 दिसंबर।  बिहार नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर द्वितीय चरण में नगर निमग, बेतिया तथा नगर पंचायत, लौरिया में  28 दिसंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। 


उक्त मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। 27 दिसंबर की संध्या मतदान दल अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान केन्द्रों की ओर रवाना कर दिया जायेगा। 


द्वितीय चरण अंतर्गत प्रचार-प्रसार का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से आज सम्पन्न हो गया है। अब किसी भी प्रत्याशी द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं कराया जाना है। इसके उल्लंघन पर संबंधित प्रत्याशी के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।


नगर निगम, बेतिया अंतर्गत कुल वार्डों की संख्या-46 है। मतदान केन्द्रों की संख्या-200, कुल मतदाताओं की संख्या-178021 है। 23 सेक्टर, 90 पीसीसीपी, 08 जोनल पदाधिकारी, 13 सब जोनल पदाधिकारी, 04 सुपर जोनल पदाधिकारी, 04 एसएसटी, 04 एफएसटी, 183 पुलिस पदाधिकारी, 601 पुलिस बल की तैनाती की गयी है।


वहीं नगर पंचायत लौरिया अंतर्गत 14 वार्ड हैं। मतदान केन्द्रों की संख्या-20 है। कुल मतदाताओं की संख्या-13638 है। यहां पर 11 सेक्टर, 11 पीसीसीपी, 03 जोनल पदाधिकारी, 05 सब जोनल पदाधिकारी, 01 सुपर जोनल पदाधिकारी, 03 एसएसटी, 01 एफएसटी, 34 पुलिस पदाधिकारी तथा 102 पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ