भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको दिल से याद किया गया - रविंद्र सिंह बौद्ध




बेतिया, 06 दिसंबर। बेतिया शहर से सट्टे बगीचा रेस्टोरेंट में भारत रत्न, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि मनाई गई। होटल के सभागार में आए हुए लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित किए और उनके किए हुए कार्यो के बारे में चर्चा किए। वही भीम बुद्ध नीति के संरक्षक व समाज सेवी रविंद्र सिंह बौद्ध ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नहीं होते तो सभी धर्म जाति के महिलाएं केवल चूल्हे तक सीमित रह जाती जबकि बाबा साहेब के कारण ही भारत में महिलाएं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री,राज्यपाल,एसपी,डीएम, मुखिया,विधायक बन रही है। कार्यक्रम के अध्यक्षता सुभाष बौद्ध ने कि मौके पर चंद्रीका राम , आलमगीर हुसैन, विक्रम पासवान,सुमित्रा देवी रमेश राम,रामचंद्र राम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ